अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने सफलता की एक और लंबी छलांग लगाते हुए कार्टोसेट - 3 और 13 नैनो अमेरिकी सेटेलाइट को 27 नवंबर सुबह 9:28 पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसरो प्रमुख के. सिवन ने इसे अद्भुत सफलता करार दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इसरो की टीम को इस सफलता पर बधाई दी। कार्टोसेट- 3 व 13 नैनो अमेरिकी सेटेलाइट को 44.4 मीटर लंबे पीएसएलवी-सी 47 रॉकेट से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पेड से प्रक्षेपित किया प्रक्षेपण के 17 मिनट 6 सेकंड के बाद कक्षा में स्थापित कर दिया गया। कार्टोसेट -3 अंतरिक्ष से सुस्पष्ट तस्वीरें लेने में सक्षम होगा । सेना के लिए भी यह अत्यंत उपयोगी होगा।
कार्टोसेट - 3 का सफल प्रक्षेपण